- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- औरंगाबाद और अमरावती में एफसीआई के...
औरंगाबाद और अमरावती में एफसीआई के कार्यालय-डिपो तत्काल प्रभाव से शुरु
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने अनाज की आपूर्ति तथा खाद्यान सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश से महाराष्ट्र के और दो स्थानों औरंगाबाद और अमरावती में विभागीय कार्यालय/डिपो शुरु किए गए है। केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे ने एफसीआई के इन दोनों मंडल कार्यालयों को तत्काल प्रभाव से कार्यान्वित करने के निर्देश दिए है।
राज्यमंत्री ने कहा कि इन जगहों पर एफसीआई के डिपो खुलने से दोनों विभाग के अंत र्गत आने वाले जिलों के किसान, पीडीएस लाभार्थी, एनजीओ, सरकारी एजेंसी के साथ मराठवाडा और पश्चिम विदर्भ के ग्राहक लाभान्वित होंगे। दानवे ने कहा कि इन कार्यालयों के खुलने से एफसीआई के विभागीय अधिकारियों को यहां पहुचने में आसानी होगी और वे दक्षतापूर्ण तरीके से अपना कार्य निष्पादित कर सकेंगे।
एफसीआई के औरंगाबाद विभागीय के तहत औरंगाबाद, जालना, परभणी, हिंगोली, लातूर, उस्मानाबाद, बीड और नांदेड तथा अमरावती, वाशिम, अकोला, यवतमाल और बुलढाणा जिले लाभान्वित होंगे। इन दोनों जगहों के डिपो की भंडारण क्षमता क्रमश: 316431 और 155185 मेट्रिक टन है। इससे पहले महाराष्ट्र में गोवा समेत बोरिवली, पनवेल, पुणे, मनमाड और नागपुर में विभागीय कार्यालय/डिपो कार्यान्वित है। औरंगाबाद और अमरावती इन दो नए कार्यालय/डिपो को मिलाकर अब प्रदेश में इसकी कुल संख्या 8 हो गई है।
Created On :   10 May 2021 8:44 PM IST