एफडीए मंत्री ने कहा - रामदेव की दवा से ठीक नहीं होता कोरोना, गलत प्रचार किया तो होगी कार्रवाई

FDA Minister said - Corona is not cured by Ramdevs medicine
एफडीए मंत्री ने कहा - रामदेव की दवा से ठीक नहीं होता कोरोना, गलत प्रचार किया तो होगी कार्रवाई
एफडीए मंत्री ने कहा - रामदेव की दवा से ठीक नहीं होता कोरोना, गलत प्रचार किया तो होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) मंत्री डॉ. राजेंद्र शिंगणे ने पतंजलि आयुर्वेद कंपनी की कोरोनिल दवा को लेकर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। शुक्रवार को शिंगणे ने कहा कि पतंजलि की ओर से बाजार में लाई गई कोरोनिल दवा से कोरोना संक्रमण की बीमारी ठीक नहीं होती है। यदि पतंजलि ने कोरोनिल से कोरोना ठीक होने का भ्रम जनता में फैलाया अथवा लोगों को गुमराह किया तो कार्रवाई की जाएगी।

राज्य सरकार के गृह विभाग की मदद से औषधि व जादूटोना उपाय (आपत्तिजनक विज्ञापन) कानून 1954 के अनुसार कार्रवाई होगी। शिंगणे ने कहा कि पंतजलि के उत्पाद कोरोनिल से कोरोना की बीमारी ठीक होती है, ऐसा भ्रम जनता में फैलाकर गुमराह किया जा रहा है। वास्तव में पंतजलि ने कोरोनिल दवा अश्वगंधा, तुलसी और गिलोय आदि इस्तेमाल करके टैबलेट बनाया है। इसका उपयोग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होता है।

आयुष मंत्रालय ने भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अश्वगंधा, तुलसी और गिलोय को समाविष्ट करने की सिफारिश की है। प्रत्यक्ष रूप में कोरोना की बीमारी इससे ठीक नहीं होती। उहोंने कहा कि कोरोनिल दवाइ का नाम (कोरोना और नील) व टीवी के विज्ञापन के कारण जनता में भ्रम फैल रहा है। शिंगणे ने कहा कि जनता यह जान लें कि कोरोनिल के इस्तेमाल से केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकती है। इससे कोरोना की बीमारी ठीक नहीं होती है।

 
 

Created On :   3 July 2020 12:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story