जिम में गैरकानूनी दवाओं की बिक्री रोकने एफडीए ने शुरू किया अभियान, मौत की घटनाओं के बाद जागी सरकार 

FDA started a campaign to stop the sale of illegal drugs in gyms
जिम में गैरकानूनी दवाओं की बिक्री रोकने एफडीए ने शुरू किया अभियान, मौत की घटनाओं के बाद जागी सरकार 
बड़ा कदम जिम में गैरकानूनी दवाओं की बिक्री रोकने एफडीए ने शुरू किया अभियान, मौत की घटनाओं के बाद जागी सरकार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। व्यायाम करते समय मौत की कई घटनाओं के बाद अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) ने राज्यभर में व्यायामशालाओं में गैरकानूनी तरीके से दवाओं की बिक्री और सेवन के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इसी तरह के एक मामले में एफडीए की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ठाणे जिले के मीरा रोड में स्थित के-5 फिटनेस एंड वेलनेस स्टोर में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध रुप से बेंची जा रही दवाएं पकड़ी हैं। एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान वहां से मेफेंटरमाइन इंजेक्शन, टेस्टोस्टेरोन इंजेक्शन, ग्रोथ हार्मोन इंजेक्शन बरामद किए गए। जिनका कुल मूल्य 5 लाख 31 हजार रुपए है। एफडीए जांच में खुलासा हुआ कि प्रशिक्षक और डॉक्टर की सलाह के बिना इन दवाओं की बिक्री हो रही थी।हालांकि दुकान के मालिक कन्हैया कनौजिया ने दावा किया कि वे अलग-अलग व्यायामशालाओं में जाकर लोगों को प्रशिक्षण देते हैं लेकिन दवाएं उन्होंने खुद के इस्तेमाल के लिए ही रखी थी। हालांकि उनका यह दावा एफडीए अधिकारियों के गले नहीं उतरा कि उन्होंने अपने सेवन के लिए इतनी भारी मात्रा में दवाएं जमा कर रखी थी। बरामद दवाएं जब्त कर ली गईं हैं साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। इतनी भारी मात्रा में दवाएं कहां से खरीदी गई और इसे किन लोगों को बेची जा रही थी एफडीए इसकी जांच कर रही है। एफडीए के संयुक्त आयुक्त गौरीशंकर ब्याले के मुताबिक जल्द बॉडी बिल्डिंग के लिए बड़ी संख्या में लोग डॉक्टर की सलाह के बिना इन दवाओं का सेवन करते हैं जिसका उनके शरीर पर बेहद घातक असर होता है। डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी तरह का दवा का इस्तेमाल न करें। बता दें कि जिम में व्यायाम करते हुए मौत की कई घटनाएं सामने आईं हैं। अभिनेता सिद्धांत सूर्यवंशी की भी कुछ दिनों पहले व्यायाम करते समय मौत हो गई थी। 
 

Created On :   15 Nov 2022 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story