ऑनर किलिंग की आशंका - सकरो पहाड़ की घाटी में एक ही पेड़ पर झूलते मिले तीन शव - मृतकों में मां-बेटा और नाबालिग प्रेमी

Fear of honor killing - Three dead bodies found swinging on the same tree in the valley of Sakro mountain
ऑनर किलिंग की आशंका - सकरो पहाड़ की घाटी में एक ही पेड़ पर झूलते मिले तीन शव - मृतकों में मां-बेटा और नाबालिग प्रेमी
ऑनर किलिंग की आशंका - सकरो पहाड़ की घाटी में एक ही पेड़ पर झूलते मिले तीन शव - मृतकों में मां-बेटा और नाबालिग प्रेमी

डिजिटल डेस्क सतना। जिले के बरौंधा थाना इलाके के सकरो पहाड़ की घाटी के एक दरख्त में शुक्रवार को 3 शव झूलते हुए पाए गए। मृतकों में मां-बेटा और मृतिका का कथित नाबालिग प्रेमी शामिल है। पुलिस ने ऑनर किलिंग की आशंका जताई है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम 10 अप्रैल को मझगवां के सामुदायिक अस्पताल में कराया जाएगा। शव लगभग 10 दिन पुराने माने जा रहे हैं। 
मृतकों की शिनाख्त उनके कपड़ों से हुई। मझगवां के थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि साड़ा गांव निवासी रामकृपाल यादव ने 28 मार्च को अपनी 28 वर्षीया पत्नी कुसुम कली यादव और 5 वर्षीय बेटे के गुमशुदा होने की रिपोर्ट कराई थी। शिकायत की तहकीकात पर यह तथ्य सामने आया कि कुसुम और उसके बेटे के साथ गांव का ही एक नाबालिग भी गायब है। पुलिस के मुताबिक मृतिका इसी नाबालिग के साथ चली गई थी। गुम इंसानों की तलाश चल ही रही थी कि गांव के ही एक चरवाहे ने 8 अप्रैल को सकरो पहाड़ की घाटी के एक पेड़ मेंतीन शव झूलते देखे। उसने शाम को गांव आकर घटना की जानकारी मृतिका कुसुम के पति को दी। ग्रामीणों ने डॉयल -100 को सूचना दी और इस तरह से शुक्रवार को शाम 5  बजे बरौंधा और मझगवां थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
 

Created On :   10 April 2021 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story