सिपाही को वर्दी उतरवाने की धमकी , गाड़ी हटवाने को लेकर विवाद , मामला दर्ज 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सिपाही को वर्दी उतरवाने की धमकी , गाड़ी हटवाने को लेकर विवाद , मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनवंतरी नगर चौक पर यातायात दुरुस्त करा रहे आरक्षक से वहां खड़े कुछ युवकों का जमकर विवाद हुआ। इस दौरान युवकों द्वारा पुलिस कर्मी से झूमा-झपटी की गई। युवकों ने  चौराहे पर खड़े होकर शराब न पीने देने की बात कहते हुए उसकी वर्दी उतरवाने की धमकी दी । इस घटना की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

चौराहे पर शराब क्यों नहीं पीने देता

सूत्रों के अनुसार धनवंतरी नगर पुलिस चौकी में आरक्षक चालक के पद पर पदस्थ विनोद गुर्जर ने थाने में लिखित शिकायत देकर बताया कि बीती रात प्रधान आरक्षक 1580 तेजराम के हमराह मय शासकीय वाहन से धनवंतरी नगर चौराहे पर यातायात व्यवस्था बनाने पहुंचे थे। धनवंतरी नगर चौराहे से वाहन हटाकर चौकी की ओर आ रहे थे, तभी रास्ते में ऋषि तिवारी के पान टपरे के सामने रखी एक्टिवा गाड़ी हटाने के लिए कहा, तो वहां खड़ा युवक मुकेश मिश्रा बोला तू बहुत उड़ रहा है। रोज रास्ता साफ करवाता है, हमें चौराहे पर शराब पीने नहीं देता है और विवाद करने लगा, तभी उसका साथी शुभम आ गया, बोला, मैं तेरी वर्दी उतरवा दूंगा, वहीं संजय पटेल भी सामने से दौड़ता आया, मुकेश एवं शुभम तथा संजय ने उसके साथ झूमा-झपटी की। विवाद होता देख हवलदार तेजराम गाड़ी से उतरकर उसे बचाने आए, तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। रिपेार्ट पर धारा 353,332,294,506,34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मुकेश मिश्रा एवं संजय पटेल को गिरफ्तार कर शुभम की तलाश जारी है।

ट्रेन से गिरकर वेंडर की मौत

चलती ट्रेन में चढऩे का प्रयास कर रहे एक वेंडर की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। जीआरपी के अनुसार मदन-महल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह 9 बजे जब पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नं. 2 पर आकर खड़ी हो रही थी कि बलिया निवासी जगदीश ने चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश की, लेकिन जल्दबाजी में उसका पैर फिसल गया और वह सीधे पटरी पर जा गिरा, जिससे उसे गंभीर चोटें लगीं और  उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Created On :   19 Jun 2019 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story