- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सूदखोरों के खिलाफ निडर होकर करें...
सूदखोरों के खिलाफ निडर होकर करें शिकायत, होगी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सूदखोरों के प्रति जागरुकता हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा 2 जागरुकता रथ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किए गए। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने बताया कि जबलपुर पुलिस द्वारा सूदखोरों के विरूद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पनागर में सूदखोर के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्मित किये गये दुकान एवं मकान को भी जमीदोज किया गया हैं। इसी प्रकार कई थानों में शिकायत पर सूदखोरो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर सूदखोरों की तत्काल गिरफ्तारी की गयी है। आज उक्त दोनों जागरूकता रथ रवाना करने का मुख्य उद्देश्य संस्कारधानी वासियों को सूदखोरों की शिकायत करने हेतु जागरूक करना है। उक्त दोनों रथ थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते हुये एनाउंसमेंट कर सूदखोरो की शिकायत करने हेतु संस्कारधानी वासियों को जागरूक करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) की पहल पर पूर्व से ही संस्कारधानी वासियों की सुविधा हेतु भू-माफिया, सूदखोर, एवं चिटफंड कम्पनी से सम्बंधित शिकायतों के लिये एक हैल्प लाइन नम्बर 7587632800 जारी किया गया है। जबलपुर पुलिस द्वारा जारी हैल्पलाइन नम्बर 7587632800 पर संस्कारधानीवासी भू-माफिया, सूदखोर, एवं चिटफंड कम्पनी से सम्बंधित अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुये विधि अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।
Created On :   18 Dec 2021 7:10 PM IST