प्रताडऩा से तंग आकर जूनियर ने ही की थी कालेज के अपने सीनियर कर्मचारी की हत्या - आरोपी गिरफ्तार

Fed up with harassment, Junior had killed his senior college employee - accused arrested
प्रताडऩा से तंग आकर जूनियर ने ही की थी कालेज के अपने सीनियर कर्मचारी की हत्या - आरोपी गिरफ्तार
प्रताडऩा से तंग आकर जूनियर ने ही की थी कालेज के अपने सीनियर कर्मचारी की हत्या - आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गुरु गोविंद सिंह खालसा कॉलेज में रजिस्ट्रार पंचशील नगर निवासी गौरव गुप्ता की हत्या उसी के साथी जूनियर कर्मचारी चंदन सिंह ने की थी । चंदन सिंह का आरोप है कि वह  गौरव गुप्ता द्वारा दी जा रही रोज रोज की प्रताडऩा से तंग आ चुका था और उसने उसे ठिकाने लगाने का मन बना लिया था । इस संबंध में पुलिस ने बताय कि  विगत 3 दिसम्बर को गोरखपुर थाना क्षेत्र से लापता हुए गुरु गोविंद सिंह खालसा कॉलेज में रजिस्ट्रार पंचशील नगर निवासी गौरव गुप्ता की लाश देर रात हाथीताल स्थित द्वारका अपार्टमेंट से बरामद की गई। ज्ञात हो कि सोमवार की सुबह हवाबाग मैदान के पास झाडिय़ों से गाड़ी बरामद की गयी थी। उसके बाद कुछ ही दूरी पर उसका खून से सना हुआ बैग और कम्बल आदि बरामद किया गया था। संदेह होने पर साथी कर्मी चंदन से सघन पूछताछ किए जाने पर उसने अपने हाथीताल स्थित द्वारका अपार्टमेंट में गौरव गुप्ता की रक्तरंजिश लाश पड़ी होने की सूचना दी थी। साथी कर्मी की जानकारी के बाद पुलिस के वरिष्ठ अिधकारी देर रात मौके पर पहुँचे और अपार्टमेंट से गौरव गुप्ता की लाश बरामद की गई। जानकारों के अनुसार प्रारंभिक जाँच में साथी कर्मी पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है। 
 सोमवार को चंदन सिंह के शुभम अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर चंदन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी गोकलपुर रांझी से सघन पूछताछ की गयी तो चंदन सिंह ने बताया कि साथ में काम करने वााले गौरव गुप्ता सीनियर एवं आफिस इंचार्ज होने के नाते व्यवसायिक कार्यो में डांटने के आलावा व्यक्तिगत जीवन को लेकर टीका टिप्पणी करते थे। उसने प्रेम विवाह किया था, उसकी पत्नि पर आपत्तिजनक टिप्पणी किया करते थे, गौरव गुप्ता द्वारा आये दिन की जाने वाली टीका टिप्पणी से वह काफी आहत हो गया था, सबक सिखाने के लिये उसने योजना के मुताबिक दिनॉक 3-12-2020 को किराये पर लिये हुये द्वारका परिसर स्थित फ्लैट-ए 3 को दिखाने के लिये जहॉ पूर्व में 2-3 बार गौरव गुप्ता आ चुका था बुलाया,  गौरव गुप्ता के आते ही उसने दरवाजा बंद कर लिया और अंदर वाले कमरे मे ले जाकर 2-3 थप्पड मारे और जोर से धक्का दिया तो गौरव गुप्ता दीवाल से टकरा कर गिर गया, गिरते ही बैग में रखा चाकू निकालकर गर्दन में मारा जिससे कुछ ही देर मे गौरव गुप्ता की मृत्यु हो गयी तो मृत अवस्था में कमरे मे छोडकर कालेज  एवं कालेज के बाद रांझी स्थित घर चला गया था,। दूसरे दिन सुबह किराये वाले फ्लैट पर पहुंचा एवं मृत अवस्था मे पडे गौरव गुप्ता को रस्सी से बांध दिया तथा कमरे की धुलाई की एवं कंबल से पोछा, तथा रद्दी चैकी जाकर एक टीन की पेटी खरीद कर ला कर गौरव गुप्ता के शव को पेटी मे डाल कर बंद कर घर रांझी चला गया।
 अगले दिन पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ के डर से कालेज नहीं गया, शव को ठिकाने लगाने के लिये हाउबाग स्टेशन तरफ गया और घटना को लेकर उपजे टैंशन के कारण दुकान से फिनाईल खरीद कर थोडा सा पी लिया, शेष बचा फिनाईल झाडियो में फेंक दिया, फिनाईल पीने के बाद आत्महत्या करने का सोच कर भेडाघाट एवं लम्हेटाघाट गया था जहॉ से मन बदलने पर वापस किराये वाले फ्लैट पर पहुंचा तथा खून लगा कंबल, गौरव गुप्ता के जूते, मफलर, पि_ू बैग, आदि लेकर एक्सिस में लेकर हाउबाग स्टेशन मैदान मे जाकर छोडकर पैदल   फ्लैट पहुंचा जहॉ से अपनी मोटर सायकिल लेकर घबराहट होने पर शुभम अस्पताल में जाकर भर्ती हो गया।  
 

Created On :   8 Dec 2020 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story