प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने आग लगाकर मौत को गले लगाया

Fed up with the torture, the woman set her on fire and embraced death
प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने आग लगाकर मौत को गले लगाया
प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने आग लगाकर मौत को गले लगाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ससुराल वालों की प्रताडऩा से आहत होकर एक महिला ने आग लगाकर मौत को गले लगा लिया। मामला हनुमानताल थाने का है। पुलिस के अनुसार दीनानाथ क्रॉसिंग निवासी रंजना की शादी अभिषेक रैकवार के साथ तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही पति के साथ, सास-ससुर रुपए लाने के लिए उसे प्रताडि़त करते थे। रंजना को कई बार रुपए लाने के लिए उसके मायके भी भेजा गया। वापस आने पर उसके साथ जब अभद्रता बढ़ती गई तो उसने मौत को ही गले लगाना उचित समझा। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। 
दहेज के लिए करते थे परेशान, फाँसी लगाई
 एक अन्य मामले में दहेज के लिए परेशान किए जाने से आहत मदन महल गेट नं. 4 के पास रहने वाली एक महिला ने चुनरी का फँदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस के अनुसार विपिन रजक ने थाने में आकर सूचना दी थी कि उसकी बहन रश्मि का विवाह चरगवाँ निवासी सीताराम रजक से हुआ था। शादी के बाद कम दहेज लाने के नाम पर रश्मि को प्रताडि़त किया जा रहा था। पिछले दिनों उसे 50 हजार रुपए लाने के लिए घर भेज दिया गया था, जिससे परेशान होकर रश्मि ने कमरे के भीतर फाँसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी पति को अभिरक्षा में लेते हुए प्रकरण िववेचना में लिया है। रांझी में भी शोभापुर निवासी अमृता मिश्रा ने ससुराल वालों की प्रताडऩा से तंग आकर फाँसी लगा ली। मायके पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर मृतका के पति सहित अन्य परिजनों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। 
 

Created On :   16 Nov 2019 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story