अभिभावकों की शिकायतों पर ध्यान दे शुल्क नियमन समितिः सामंत

Fee regulation committee should pay attention to the complaints of parents: Samant
अभिभावकों की शिकायतों पर ध्यान दे शुल्क नियमन समितिः सामंत
अभिभावकों की शिकायतों पर ध्यान दे शुल्क नियमन समितिः सामंत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने शिक्षा शुल्क नियमन समिति को कोरोना संकट में विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान न होने देने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय में बुधवार को सामंत की मौजूदगी में गैर अनुदानित निजी व्यवसायिक शैक्षणिक संस्था (प्रवेश व शुल्क विनियमन) अधिनियम 2015 के अनुसार गठित समिति की पहली बैठक हुई। सामंत ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर शैक्षणिक शुल्क के संबंध में विद्यार्थियों, अभिभावकों और संगठनों की ओर से सरकार को ज्ञापन मिला है। इसलिए समिति प्राप्त ज्ञापन का अध्ययन करके विद्यार्थियों के हितों का फैसला करे। जिससे कि कोई विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रहे और उनका शैक्षणिक नुकसान न होने पाए। 

इस बैठक में उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ओ पी गुप्ता, समिति के अध्यक्ष हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश विजय आचलिया, राज्य समाईक प्रवेश परीक्षा कक्ष के आयुक्त चिंतामणी जोशी, समिति के सदस्य सरकारी लेखापाल मनोज चांडक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

 

Created On :   23 Jun 2021 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story