साथी श्रमिक ने की चौकीदार की लाठियों से पीटकर हत्या

जाँच में जुटी गोराबाजार थाना पुलिस साथी श्रमिक ने की चौकीदार की लाठियों से पीटकर हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र में एक चौकीदार को उसके रिश्तेदार ने ही लाठियों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर यहां पहुंची टीम को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बरेला परसवाड़ा निवासी 65 वर्षीय गुलाब नाथ तिलहरी िस्थत संतोष पटेल के प्लॉट में चौकीदारी करता था। इस दौरान उसके साथ ही साथी श्रमिक वीरेन्द्र और उसकी पत्नी प्यारीबाई भी रहते थे। होली के दिन प्यारीबाई की एक रिश्तेदार डिंडौरी निवासी सुनीता भी उनके घर आई हुई थी। इसी बीच गुरुवार रात किसी बात पर वीरेन्द्र और गुलाब नाथ में विवाद हो गया। इस पर गुस्साए वीरेन्द्र ने गुलाबनाथ के सिर पर लाठी से कई वार कर दिए। इस हमले में खून की धार बह निकली और गुलाब नाथ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी वीरेन्द्र मौके से भाग निकला। इसके बाद शुक्रवार की सुबह प्यारी बाई ने प्लॅाट मालिक संतोष पटेल को इसकी सूचना दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपकर जांच शुरु की है।

Created On :   10 March 2023 4:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story