फेरी लगाकर सगे भाई बेचते थे नशे की डोज - 50 से अधिक नशीले इंजेक्शन की खेप पकड़ी गयी 

Fellows used to sell drugs with drugs - more than 50 drug injections were caught
फेरी लगाकर सगे भाई बेचते थे नशे की डोज - 50 से अधिक नशीले इंजेक्शन की खेप पकड़ी गयी 
फेरी लगाकर सगे भाई बेचते थे नशे की डोज - 50 से अधिक नशीले इंजेक्शन की खेप पकड़ी गयी 

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  हनुमानताल थाना क्षेत्र में रहने वाले सगे भाइयों को पकड़कर उनके कब्जे से 50 से अधिक नशीले इंजेक्शन जब्त किए गए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें ओमती क्षेत्र स्थित दवा बाजार से यह इंजेक्शन मिलते थे और फिर वे फेरी लगाकर कई थाना क्षेत्रों में नशे की डोज पहुँचाने का काम करते थे। सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि चारखंबा निवासी इरशाद अहमद अंसारी व उसका भाई शमशाद अंसारी क्षेत्र में नशे के इंजेक्शन बेच रहे हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर 50 नशीले इंजेक्शन व सिरिंज जब्त की गई हैं। 
स्कूल के बाहर ग्राहक के इंतजार में था गाँजा तस्कर
विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित मुस्कान सिटी के पास स्थित एक निजी स्कूल के गेट के पास ग्राहक के इंतजार में खड़े गाँजा तस्कर को पुलिस ने दबोचकर उसके पास से करीब 1 लाख कीमत का 5 किलो गाँजा बरामद किया है। इस संबंध में टीआई प्रशिक्षु आईपीएस सुश्री प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दमोहनाका के पास रहने वाला अज्जू उर्फ  गाँजे की खेप लेकर विजय नगर क्षेत्र में किसी ग्राहक के इंतजार में घूम रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मुस्कान सिटी के पास स्थित निजी स्कूल के बाहर खड़े तस्कर को हुलिया के आधार पर गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास मिले थैले में तीन बंडलों में बाँधकर रखा गया कुल 4 किलो 970 ग्राम गाँजा बरामद किया गया। गाँजा जब्ती के बाद आरोपी के खिलाफ   एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए यह पता लगाया जा रहा है कि गाँजा कौन और कहाँ से लेकर आया था। 

Created On :   22 Dec 2020 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story