संक्रमण से महिला कैदी की मौत, मृतक एसएस की दो दिन बाद आई पाजिटिव रिपोर्ट

Female prisoner died of infection, positive report of deceased SS came two days later
संक्रमण से महिला कैदी की मौत, मृतक एसएस की दो दिन बाद आई पाजिटिव रिपोर्ट
संक्रमण से महिला कैदी की मौत, मृतक एसएस की दो दिन बाद आई पाजिटिव रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क सतना। रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती 63 वर्षीया महिला कैदी की कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार को मौत हो गई। हासिल जानकारी के मुताबिक सजायाफ्ता महिला कैदी 6 अगस्त को यहां जिला अस्पताल से रीवा के लिए रेफर की गई थी। दरअसल, महिला शुगर से पीडि़त थी जिसके कारण उसे गैंगरीन हो गया था। गैंगरीन की सर्जरी के लिए पहले उसे मेडिकल कॉलेज के सर्जरी वार्ड में एडमिट कराया गया था, मगर रविवार की शाम रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद महिला को कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। ऑपरेशन से पहले ही उसकी मौत हो गई।
एसएस के सम्पर्की जबलपुर में आइसोलेट
28 अगस्त को इलाज के लिए जबलपुर जा रहे कैमा रेलवे स्टेशन के एसएस की मौत के दो दिन बाद उनके थ्रोट स्वाब की रिपोर्ट आई जिसमें उनके अंदर कोरोना संक्रमण पाया गया। बता दें कि एसएस की कटनी के नजदीक मौत हो गई थी, इसके बावजूद परिजन शव को लेकर मेडिकल कॉलेज जबलपुर लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने थ्रोट स्वाब की सेम्पलिंग की थी। रिपोर्ट नहीं आने तक एसएस को शव को मर्चुरी में सुरक्षित रखा गया था। पत्नी समेत 3 सम्पर्कियों को प्रशासन ने पहले ही क्वारेंटीन पर रखा है।

Created On :   1 Sept 2020 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story