- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- त्योहार नजदीक है जल्द दुरुस्त करो...
त्योहार नजदीक है जल्द दुरुस्त करो शहर की सड़कें

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की ओर से दिए गए निर्देशों का असर नजर आने लगा है। शहर की सड़कों पर पेंचवर्क में तेजी आई है। निगमायुक्त ने साफ कहा है कि जल्द से जल्द सड़कों को दुरुस्त किया जाना चाहिए। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर संभाग स्तर पर गठित टीमों के द्वारा सड़कों का पेंचवर्क का कार्य कराया जा रहा है। अधीक्षण यंत्री की निगरानी में सड़कों के सुधार की कार्ययोजना बनाई गई है। निगमायुक्त ने बताया कि आने वाले दिनों में अनेक त्योहार एवं पर्व आने वाले हैं इसको दृष्टिगत रखते हुए शहरवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए सड़कों का सुधार कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़कों की रिपेयरिंग एवं पेंचवर्क संबंधी कार्यों की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है।
81 दुकानदारों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई
शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने नगर निगम द्वारा अब लगातार गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती की जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि 81 दुकानदारों और नागरिकों के चालान काटे गए। इस दौरान सभी संभागों के अंतर्गत 22 हजार रुपये से अधिक जुर्माने के रूप में वसूली कर निगम खजाने में जमा करवाया गया।
Created On :   29 Sept 2020 6:35 PM IST