- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पचास एकड़ फसल जलकर खाक, आक्रोशित भीड़...
पचास एकड़ फसल जलकर खाक, आक्रोशित भीड़ ने डायल 100 वाहन को नदी में फेंका
डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन के ग्राम मढ़ी और आसपास के लगभग 10 खेतों में आज अपरांह अचानक आग भड़क उठी । गेहूं के खेतों में लगी इस भीषण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आस पास के 50 एकड़ के खेतों को अपने आगोश में ले लिया जिससे किसानों की तैयार फसल स्वाहा हो गई और उन्हें लाखों रूपये की क्षति का सामना करना पड़ा । आग लगते ही किसानों ने डायल 100 के साथ ही फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और स्वत: भी आग पर काबू पाने की कोशिश की किंतु आग जितना रोकने का प्रयास किया जाता वह उतनी ही फैलती जा रही थी चारो तरफ आग का मंजर था और बदहवास ग्रामीण इसे बुझाने के जतन में इधर उधर भाग दौड़ कर रहें थे । सूचना पाकर जैसे तैसे फायर ब्रिगेड गाव के अंदर पहुची किंतू यहर बीच रास्ते में खराब हो गई । ग्रामीण किसी तरह आग बुझाने की कोशिश करते रहे किंतु वे सफल नहीं हो सके और आग 50 एकड़ से ज्यादा की फसल राख कर चुकी थी ।
दमकल वाहन और डायल 100 में तोडफोड
आग बुझाने आई फायर ब्रिगेड के बिगड़ जाने के कारण किसानों और ग्रामीणों का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने फायर ब्रिगेड वाहन और 100 डायल में जमकर तोडफ़ोड़ की इतना ही नहीं तोडफ़ोड़ करते हुए 100 डायल को नदी के नीचे फेक दिया । ग्रामीणों का यह तांडव देख पुलिस कर्मी मौके से भाग खड़े हुए । बाद में एसडीएम,एसडीओपी दलबल के साथ पहुंचे।आस पास की नगर पंचायतों फैक्ट्रियों के दमकल और टैंकर बुलाए गये। जब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका ।
अधिकारियों व्दारा पटवारी क ो फसल नुकसानी का आंकलन करने का आदेश दिया गया है । किस किसान का कितना नुकसान हुआ है यह अभी ज्ञात नहीं हो सका है ।
Created On :   30 March 2018 6:30 PM IST