फर्जी चालान से करोड़ों की कर चोरी करने वालों पर एफआईआर दर्ज करें
डिजिटल डेस्क, नागपुर. फर्जी चालान पेश कर टैक्स इनपुट क्रेडिट लेने के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) विभाग की तरफ से समय-समय पर ऐसे मामले उजागर किए जा रहे हैं, लेकिन करोड़ों का राजस्व डुबाने वाले पुलिस गिरफ्त से बाहर है। एसोसिएशन ऑफ सोशल एंड आरटीआई एक्टिविस्ट (एएसआरए) संजय थुल ने सेंट्रल बोर्ड आफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) के चेयरमैन को पत्र लिखकर सरकार को कराेड़ों का चूना लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस या सीबीआई से जांच करने की मांग की है। सीबीआईसी के चेयरमैन को लिखे पत्र में थुल ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद फर्जी चालान के मामले कई गुना बढ़ गए। नकली चालान जारी करना वैसा ही है, जैसा नकली नोट छापना। नकली नोट छापना आईपीसी के प्रावधानों के तहत गंभीर अपराध है। उसी तरह नकली चालान जारी कर सरकार का करोड़ों का कर डुबाने वालों पर भी आईपीसी के तहत अपराध दर्ज होने चाहिए। यह सीधे सरकार को चूना लगाने का काम है। इसकी जांच पुलिस या सीबीआई से करानी चाहिए। पुलिस जांच होने पर कर चोर पुलिस की गिरफ्त में आएंगे आैर डूबा हुआ राजस्व भी मिल सकेगा।
Created On :   23 Jan 2023 7:33 PM IST