पीएचक्यू के द्वारा अभिनव पहल की जा रही अब घर बैठे दर्ज करें एफआईआर, नहीं लगाने होंगे थानों के चक्कर

File FIR sitting at home, no need to go to the police stations
पीएचक्यू के द्वारा अभिनव पहल की जा रही अब घर बैठे दर्ज करें एफआईआर, नहीं लगाने होंगे थानों के चक्कर
15 अगस्त पीएचक्यू के द्वारा अभिनव पहल की जा रही अब घर बैठे दर्ज करें एफआईआर, नहीं लगाने होंगे थानों के चक्कर

डिजिटल डेस्क सतना। आमजन को पुलिस थानों के चक्कर से बचाने के लिए आने वाले 15 अगस्त को पीएचक्यू के द्वारा अभिनव पहल की जा रही है, जिसके तहत 15 लाख तक के वाहनों और 1 लाख तक साधारण चोरी के ऐसे मामले जिनमें आरोपी अज्ञात हैं उनकी एफआईआर पीडि़त के द्वारा कम्प्यूटर, लैपटॉप अथवा मोबाइल से एमपी-ई-कॉप एप अथवा एमपी पुलिस की वेबसाइट पर जाकर दर्ज कराई जा सकती है। ऐसे प्रकरणों में तुरंत कार्रवाई प्रारंभ कर जांच की प्रगति के संबंध में शिकायतकर्ता को एसएमएस के जरिए अवगत कराया जाएगा और 30 दिनों के भीतर विवेचना पूर्ण कर चालान या खात्मा प्रस्तुत करना होगा। इस पहल से पीडि़तों को थाने के चक्करों से राहत मिलेगी, तो रिपोर्ट करने के लिए आरजू-मिन्नत भी नहीं करनी होगी। इसकी निगरानी जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक होगी।
लॉचिंग से पूर्ण प्रशिक्षण —
एप अथवा बेवसाइट के जरिए आमजन को एफआईआर की सुविधा देने से पूर्व पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस संबंध में डीजीपी विवेक जौहरी ने मंगलवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंस लेकर सभी पुलिस कप्तानों को तैयारी के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी है। इसी सिलसिले में एसपी धर्मवीर सिंह ने बुधवार को राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को ट्रेनिंग दी। गुरूवार को सीसीटीएनएस में डाटा फीडिंग के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। एसपी श्री सिंह ने कहा कि यह पहल आमजन के लिए क्रांतिकारी साबित होगी।
 

Created On :   12 Aug 2021 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story