- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र में नहीं प्रदर्शित होने...
महाराष्ट्र में नहीं प्रदर्शित होने देंगे देवी देवताओं के अपमान वाली फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर शुरू हुए विवाद ने राजनीतिक रंग ले लिया है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व विधायक राम कदम ने फिल्म का विरोध करते हुए गुरूवार को कहा कि हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने वाली फिल्म आदिपुरुष हम महाराष्ट्र में प्रदर्शित नहीं होने देंगे। कुछ फिल्म निर्माताओं की आदत हो गई है कि हिंदू देवी देवताओं का फिल्म में अपमान कर मुफ्त प्रचार हासिल कर करोड़ों रुपए का कारोबार करें। इन्हें शर्म आनी चाहिए कि पैसे कमाने के लिए आस्था और देवी देवताओं का अपमान करते हैं और विवाद होने पर माफी मांगने और दृष्य काटने की बात करते हैं।
राम कदम ने कहा कि यह जानबूझकर हो रहा है इसलिए इस तरह की फिल्मों पर पाबंदी लगानी चाहिए साथ ही समय आ गया है कि ऐसे लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर कुछ समय की पाबंदी लगा दी जाए। मामले में करणी सेना भी फिल्म आदिपुरुष के विरोध में उतर आई है और संगठन के महाराष्ट्र अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर ने इस पर पाबंदी की मांग की है। सेंगर ने कहा कि जान बूझकर हिंदू धर्म के खिलाफ ही इस तरह की आपत्तिजनक फिल्में बनाई जातीं हैं। भगवान हनुमान का पहनावा मुसलमानों की तरह दिखाया गया है। इसके अलावा दूसरे पात्रों को भी गलत तरीके से पेश किया गया है। सेंगर ने कहा कि हमने राज्य सरकार को पत्र लिखकर फिल्म पर पाबंदी की मांग की है।
फिल्म का प्रदर्शन रोक कर दिखाए राम कदमः राकांपा
फिल्म महाराष्ट्र में प्रदर्शित न होने देने की भाजपा विधायक राम कदम की चेतावनी के बाद राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने ट्वीटर के जरिए उन पर यह आरोप लगाते हुए पलटवार किया और कहा कि ऐसा लगता है कि राम कदम बॉलीवुड के प्रचार एजेंट हो गए हैं। वे फिल्म का विरोध करते हैं और उसे प्रदर्शित न होने देने की बात कहते हैं। उनके इस तरह के बयान के चलते फिल्म का प्रचार होता है और वह सुपरहिट हो जाती है। अगर उनका मकसद सही है तो वे इस बार फिल्म का प्रदर्शन रोककर दिखाएं। जवाबी ट्वीट में राम कदम ने लिखा कि इस तरह की हरकत राकांपा, कांग्रेस और पेंग्विन सेना कर सकते हैं। इन तीनों पार्टियों ने हमेशा हिंदुत्व और हिंदुओं को नीचा दिखाने की कोशिश की है। फिल्म इंडस्ट्री में हिंदुओं को गलत तरीके से पेश करने पर हम हमेशा विरोध करेंगे। इसके बाद जवाब में क्रास्टो ने लिखा कि मैं राम कदम को शुभकामनाएं देता हूं कि इस बार उनकी कथनी और करनी में अंतर न आए। पहले की तरह वे इस बार अपनी बात से न पलटे।
Created On :   6 Oct 2022 8:39 PM IST