गणतंत्र दिवस परेड की फाइनल रिहर्सल, एडीएम ने ली सलामी

बैंड की धुन पर कदम ताल करते हुए जवानों ने पूरे जोश के साथ परेड का प्रदर्शन किया गणतंत्र दिवस परेड की फाइनल रिहर्सल, एडीएम ने ली सलामी

डिजिटल डेस्क सतना। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा, जहां कलेक्टर अनुराग वर्मा ध्वजारोहण करेंगे। इससे पूर्व कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने की कड़ी में परेड की फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल की गई, जिसमें अपर कलेक्टर राजेश शाही और एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। बैंड की धुन पर कदम ताल करते हुए जवानों ने पूरे जोश के साथ परेड का प्रदर्शन किया, जिससे परेड ग्राउंड का माहौल और वहां मौजूद लोग देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत हो उठे।
पुलिस, एसएएफ, होमगार्ड और एनसीसी के दस्ते होंगे शामिल ---
उक्त जानकारी देते हुए रिजर्व इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि मुख्य समारोह में जिला पुलिस बल के पुरूष जवानों की 2 प्लाटून, महिला बल की 1 प्लाटून के साथ एसएएफ की 2, होमगार्ड की 1 और अलग-अलग महाविद्यालयों के एनसीसी यूनिट की 3 प्लाटून शामिल होंगी। परेड में बैंड दल भी जुडेगा। राज्य शासन के गृह विभाग के द्वारा जारी की गई कोविड गाइड लाइन के कारण एनएसएस और कक्षा 1 से 10वीं तक के छात्रों को परेड में शामिल नहीं किया गया है।

Created On :   24 Jan 2022 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story