फाइनेंस मिनिस्ट्री की टीम बाहर, अब सुरक्षा संस्थान खुद सँभालेंगे लेखा-जोखा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नए सैटअप के हिसाब से एकाउंट सेक्शन का बाइंडअप शुरू फाइनेंस मिनिस्ट्री की टीम बाहर, अब सुरक्षा संस्थान खुद सँभालेंगे लेखा-जोखा


डिजिटल डेस्क जबलपुर। निगमीकरण का अमलीजामा ओढऩे के बाद सुरक्षा संस्थानों में होने वाले बदलावों का असर सामने आने लगा है। आयुध निर्माणी की वित्तीय जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है। नए सैटअप के हिसाब से वित्त मंत्रालय के अधीन काम करने वाले एकाउंट सेक्शन का बाइंडअप शुरू हो चुका है। आने वाले दिनों में निर्माणी कर्मचारियों को ही पूरा लेखा-जोखा सँभालना होगा।
देश की 41 आयुध निर्माणियों के निगमीकरण को एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। हालाँकि इसकी तस्वीर अभी पूरी तरह से साफ नहीं है। सरकार और अफसरों के अलावा श्रमिक नेताओं की अलग-अलग राय है। बहरहाल, शुरुआती दौर में जो परिवर्तन हो रहे हैं उन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। पता चला है कि निर्माणियों में इससे पहले तक आय-व्यय का पूरा लेखा-जोखा वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले कर्मचारियों के हवाले रहता था।
3 महीने की ट्रेनिंग-
निगमीकरण के साथ ही रक्षा मंत्रालय के कर्मचारी (आयुध कर्मी) ही पूरा एकाउंट सँभालेंगे। हालाँकि इसके लिए वित्त विभाग की टीम को कुछ दिनों तक निर्माणी में रोका गया है जो अगले तीन महीनों के भीतर आयुध कर्मियों को पूरी तरह से ट्रेंड करेंगी।

Created On :   3 Oct 2021 10:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story