नांदेड सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख की आर्थिक मदद

Financial assistance of five lakh each to the families of those killed in Nanded road accident
नांदेड सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख की आर्थिक मदद
घोषणा नांदेड सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख की आर्थिक मदद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नांदेड़ के मुदखेड़ तहसील में मुगट-इंजली मार्ग पर रिक्शा और ट्रक के भीषण हादसे में मृत हुए पांच व्यक्तियों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता निधि से पांच-पांच लाख रुपए की मदद प्रदान की जाएगी। जबकि घायलों का इलाज सरकारी अस्पतालों में कराया जाएगा। बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नेइस बारे में निर्देश दिए हैं।उन्होंने जख्मियों का इलाज सरकारी अस्पतालों में कराने के लिए उचित आदेश भी दिए हैं। मुदखेड में रिक्शा और ट्रक के टकराने से पांच व्यक्तियों की मौत हुई है जबकि आठ यात्री जख्मी हुए हैं। जख्मियों का इलाज नांदेड़ के सरकारी मुदखेड और विष्णुपुरी शंकरराव चव्हाण स्वास्थ्य संकुल में शुरू है।
 

Created On :   5 April 2023 3:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story