कीटनाशक छिड़काव में जान गंवाने वालों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक मदद

Financial assistance of four lakhs each to the families of those who lost their lives in spraying insecticides
कीटनाशक छिड़काव में जान गंवाने वालों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक मदद
कीटनाशक छिड़काव में जान गंवाने वालों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक मदद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खेतों में कीटनाशक छिड़काव करते हुए विषबाधा से मृत हुए बीड़ और धुलिया के पांच लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद मंजूर की गई है। जबकि इसी तरह की घटना में जख्मी हुए अकोला के एक व्यक्ति को 12 हजार रुपए की मदद स्वीकृत की गई है। सोमवार राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार सरकार ने 5 मृतकों के परिजनों और 1 व्यक्ति के घायल होने पर 20 लाख 12 हजार रुपए मंजूर किया है। कीटनाशक छिड़काव के दौरान मृत हुए बीड़ के विष्णु गायकवाड, हुसैन शेख और सतीश चवरे के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की मदद के लिए औरंगाबाद के विभागीय आयुक्त को 12 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है। जबकि धुलिया में मृत आरस्तोलबाई पाटील और सुभद्राबाई पाटील के परिजनों को प्रत्येक 4 लाख रुपए की मदद के लिए नाशिक विभागीय आयुक्त को 8 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं घायल हुए अकोला के मंगेश चित्रे को 12 हजार रुपए की मदद के लिए अमरावती के विभागीय आयुक्त को यह राशि मंजूर की गई है। 
 

Created On :   26 July 2021 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story