हरे चारे को सुरक्षित रखने साईलेज बनाने मिलेगी आर्थिक मदद

Financial help will given by govt to produce green fodder and safe it
हरे चारे को सुरक्षित रखने साईलेज बनाने मिलेगी आर्थिक मदद
हरे चारे को सुरक्षित रखने साईलेज बनाने मिलेगी आर्थिक मदद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सूखे की स्थिति के मद्देनजर हरे चारे को सुरक्षित तरीके से रखने हेतु साइलेज बनाने के लिए नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी परियोजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। हरे चारे को संरक्षित रखने की पद्धति को साइलेज बनाना कहते हैं। हरे चारे में उपलब्ध पोषण तत्वों को बनाए रखने के लिए 30 प्रतिशत शुष्कांक और 70 प्रतिशत आर्द्रता वाले हवा बंद स्थिति में रखा जाता है। सरकार के पशुसंवर्धन विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है।

इस अनुदान योजना का लाभ उत्पादक कंपनी व उसके परियोजना के तहत गांव में किसी भी संस्था में पंजीकृत किसान समूह, स्वयं सहायता समूह और बचत समूह पात्र रहेंगे। किसान उत्पादक कंपनी व पंजीकृत किसान समूहों को योजना का लाभ लेने के लिए सभी दस्तावेजों के साथ उप विभागीय कृषि अधिकारी के पास जमा करना होगा। साइलेज बनाने के लिए मशीन खरीदी के बाद प्रत्यक्ष रूप से उत्पादन शुरू होने पर 50 प्रतिशत राशि लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कराई जाएगी। जबकि शेष 50 प्रतिशत राशि पंजीकृत बैंक और वित्तीय संस्था का हिस्सा होगा। 

राज्य के 26 जिलों के 151 तहसीलों के अलावा 268 राजस्व मंडलों और 931 गांवों में सूखा घोषित किया गया है। इसके मद्देनजर सरकार ने इससे पहले चारे के उत्पादन के लिए 35 करोड़ रुपए मंजूर किया है। इससे सरकार की विभिन्न योजनाओं से 61.31 लाख मीट्रिक टन हरे चारे के उत्पादन का अनुमान है। 
 

Created On :   16 Jan 2019 8:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story