- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- स्व-सहायता समूहों को आर्थिक संबल...
स्व-सहायता समूहों को आर्थिक संबल दिया जाएगा: मुख्यमंत्री श्री चौहान स्व-सहायता समूहों को ऋण वितरण सोमवार को
डिजिटल डेस्क, कटनी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में स्व-सहायता समूहों को आर्थिक संबल दिया जाकर उनके द्वारा उत्पादित सामग्री को बाजार भी उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रदेश की महिलायें स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर हो इस दिशा में स्व-सहायता समूहों को बिना परेशानी के बैंक ऋण उपलब्ध कराने का क्रम जारी है। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि "सशक्त महिलाएँ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश" के क्रम में सोमवार 23 नवम्बर को मंत्रालय से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को 150 करोड़ रुपये का बैंक ऋण वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। इस वर्चुअल कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया और राज्य मंत्री श्री राम खेलावन पटेल भी सम्मिलित होंगे।
Created On :   23 Nov 2020 3:00 PM IST