दो हजार लोगों पर जुर्माना, 134 को भेजा जेल ; नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने की कार्रवाई, 41 पर मामले दर्ज 

Fined on two thousand people, sent to jail 134; Police took action on violation of rules
दो हजार लोगों पर जुर्माना, 134 को भेजा जेल ; नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने की कार्रवाई, 41 पर मामले दर्ज 
दो हजार लोगों पर जुर्माना, 134 को भेजा जेल ; नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने की कार्रवाई, 41 पर मामले दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लागू किए गये लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार सख्ती बरतते हुए कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को जिला पुलिस द्वारा मास्क नहीं लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों से दो लाख का जुर्माना वसूला, वहीं 134 लोगों को अस्थायी जेलों में भेजा गया। इसी तरह दुकान खोलकर भीड़ जमा करने वाले 41 दुकानदारों के खिलाफ मामले दर्ज किए गये हैं। सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा निर्देशित किए जाने पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अधिकारी-कर्मचारी लगातार भ्रमण कर जिला दंडाधिकारी के आदेशों का सख्ती से पालन कराने में जुटे हैं। वहीं बिना वजह सड़क पर घूमने वालों को रोकने के लिए चैक पॉइंट बनाए गये हैं। इन चैक पॉइंटों पर 2037 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 2 लाख 5 हजार 7 सौ रुपये का समन शुल्क वसूला गया है। वहीं 134 लोगों को पकड़कर अस्थायी जेलों में बंद कर 1 दिन की सजा दी गई। अभियान के दौरान एसपी लगातार शहर का भ्रमण कर अधिकारी और कर्मचारियों को नियमों का सख्ती से पालन कराने की हिदायत दे रहे हैं एवं खुद ही चेक प्वाइंटों पर पहुँचकर सड़क पर निकलने वालों से पूछताछ कर कार्रवाई के लिए निर्देशित कर रहे हैं।
मंडी में खुली थी चावल दुकान 
लॉकडाउन के दौरान विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी स्थित चावल मंडी में चावल दुकान खुली पाये जाने पर दुकान संचालक आशीष जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।  इसी तरह हनुमानताल में किराना दुकान में भीड़ जमा होने पर संचालक हीरालाल जाटव, सिविल लाइन में फल व्यापारी संदीप गुप्ता, चरगवाँ में पान दुकान संचालक महेश लोधी आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   28 April 2021 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story