- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़क पर गंदगी फैलाने वालों से वसूल...
सड़क पर गंदगी फैलाने वालों से वसूल किया जाएगा जुर्माना
डिजिटल डेस्कजबलपुर । कलेक्टर भरत यादव ने आज सोमवार की सुबह आधारताल क्षेत्र के अंतर्गत रजा चौक और नेता कालोनी पहुँचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । श्री यादव ने इस दौरान नागरिकों से भी चर्चा की और उन्हें शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि नागरिक अपने घरों से निकलने वाला कचरा न खुद सड़कों और नालियों में डालें और दूसरों को भी ऐसा करने से रोके ,यही उनका सबसे बड़ा योगदान होगा । श्री यादव ने इस दौरान चाय-पान और किराना दुकानों का निरीक्षण भी किया । उन्होंने दुकान संचालकों को अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने की हिदायत दी ।
जुर्माना वसूलेें
इस दौरान सड़क पर गन्दगी फैलाने पर एक पान की दुकान का चालान कर जुर्माना वसूलने के निर्देश मौके पर मौजूद निगम अधिकारियों को दिए । कलेक्टर ने क्षेत्र के नाले-नालियों की नियमित तौर पर साफ-सफाई नहीं होने पर नाराजगी भी व्यक्त की । उन्होंने नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर बनाये गए रेम्प तोडऩे की कार्यवाही के निर्देश निगम अधिकारियों को दिये । क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की गाडिय़ां रोज नहीं पहुंचने की नागरिकों शिकायतों का निराकरण करने की सख्त हिदायत भी दी । श्री यादव ने कहा कि कचरा उठाने वाले वाहन प्रतिदिन अपने तय रुट पर जाए और साथ ही प्रत्येक घर से कचरा भी एकत्र करें यह हरहाल में सुनिश्चित किया जाना चाहिए ।
Created On :   25 Nov 2019 1:45 PM IST