चोरी की बिजली से रोशन थी फिंगर और पास्ता बनाने की फैक्ट्री

Finger and pasta factory was illuminated by stolen electricity
चोरी की बिजली से रोशन थी फिंगर और पास्ता बनाने की फैक्ट्री
चोरी की बिजली से रोशन थी फिंगर और पास्ता बनाने की फैक्ट्री

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की विजिलेंस टीम ने सोमवार की दोपहर कटंगी बायपास स्थित एक फिंगर व पास्ता बनाने वाली फैक्ट्री में छापे की कार्रवाई की है। मौके पर जाँच के दौरान टीम ने पाया कि फैक्ट्री में चोरी की बिजली का उपयोग किया जा रहा है। यहाँ चेंज ओवर भी लगा रखा है जब काम होता है तो डायरेक्ट तार से बिजली का उपयोग किया जाता है इसके बाद चेंज ओवर से मीटर कनेक्ट कर दिया जाता है। फैक्ट्री में विद्युत कनेक्शन दयाराम धरमपुरिया के नाम से लगा हुआ है। 
इस कार्रवाई के संबंध में विजिलेंस टीम के कार्यपालन अभियंता पीके पांडे ने बताया कि कटंगी बायपास चौराहा के समीप लंबे समय से िफंगर व पास्ता बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है, इसमें 58 एचपी विद्युत भार का कनेक्शन लिया गया है। मौके पर जब जाँच की गई तो यह विद्युत भार डायरेक्ट एलटी लाइन बॉक्स से ले जाकर चेंज ओवर के माध्यम से बिजली चोरी करते पाया गया। मीटर से बायपास कर विद्युत चोरी का पंचनामा बनाकर मीटर क्रमांक 0175196631 जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा 30 लाख रुपए की बिलिंग की गई है।
छत के ऊपर से डायरेक्ट कनेक्शन7 कार्यपालन अभियंता ने बताया कि उक्त उपभोक्ता द्वारा छत से गुजर रही एलटी लाइन पर लगे वायर से डायरेक्ट केबल ले जाकर विद्युत उपयोग की जा रही थी। फैक्ट्री मालिक द्वारा बिजली चोरी के लिए चेंज ओवर स्विच का उपयोग किया जा रहा था, जिसके माध्यम से डायरेक्ट एलटी लाइन से बिजली चोरी की जा रही थी। जिसमें लगभग 30 लाख रुपये की बिजली चोरी का आकलन किया गया।बताया जाता है कि  इस कार्रवाई के बाद संबंधित क्षेत्र के जेई व  लाइनमैन को शो-कॉज नोटिस जारी कर जेई को डीसी से अलग कर दिया गया है। 

इनका कहना है
एसई सिटी को निर्देशित किया गया है कि पिछले कुछ समय में की गई इस तरह की कार्रवाई के बाद जितने भी मामले में बिलिंग की राशि जमा नहीं कराई गई है, सभी प्रकरणों को विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए। 

-प्रकाश दुबे  मुख्य अभियंता

Created On :   7 Jan 2020 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story