- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नवविवाहिता को खुदकुशी के लिए मजबूर...
नवविवाहिता को खुदकुशी के लिए मजबूर करने पर पति समेत 3 के खिलाफ एफआईआर

डिजिटल डेस्क,सतना। नवविवाहिता को खुदकुशी के लिए मजबूर करने और दहेज के लिए प्रताडि़त करने के आरोप में अमदरा पुलिस ने पति, सास और ननंद के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि राबिया बेगम पति सैय्यद वसीम अली 22 वर्ष, निवासी अमुआ ने 25 अक्टूबर को ससुराल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, जिस पर मर्ग कायम कर मैहर एसडीओपी लोकेश डावर के द्वारा जांच की गई।
उन्होंने मृतिका के पिता फिरोज अंसारी निवासी बड़ेरी जिला उमरिया, समेत मां रहीशा बेगम, भाई शहजाद अंसारी और बहन रजिया अंसारी के बयान दर्ज किए गए, जिसमें तीनों लोगों ने पति सैय्यद वसीम 30 वर्ष, सास जैतून पति अहमद अली 55 वर्ष और ननंद अंजुम पति मोहम्मद जुनैद अंसारी 28 वर्ष, पर दहेज में फ्रिज और बाइक नहीं लाने के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश
प्रारंभिक जांच-पड़ताल में आरोपों की पुष्टि होने पर 10 नवंबर की शाम को तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 304बी, 306, 34 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। पुलिस ने कायमी के तुरंत बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि शुक्रवार सुबह तक सभी को पकड़ लिया जाएगा। परिजनों ने यह भी बताया कि राबिया और सैय्यद वसीम की शादी वर्ष 2018 में हुई थी, जिसके 6 माह बाद से ही ससुराल में प्रताडऩा का सिलसिला शुरू हो गया था। कुछ समय पहले दोनों परिवारों के बीच समझौता भी कराया गया, मगर स्थिति नहीं बदली।
Created On :   11 Nov 2022 2:16 PM IST












