शिवसेना के पुणे शहर प्रमुख समेत 8 के खिलाफ एफआईआर

FIR against 8 including Pune city chief of Shiv Sena
शिवसेना के पुणे शहर प्रमुख समेत 8 के खिलाफ एफआईआर
सोमैया पर हमला मामला शिवसेना के पुणे शहर प्रमुख समेत 8 के खिलाफ एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता किरीट सोमैया पर हमले के आरोप में शिवसेना के पुणे शहर प्रमुख संजय मोरे समेत आठ आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। सौमैया से शनिवार को शिवसैनिकों ने पुणे महानगर पालिका परिसर में उस वक्त धक्कामुक्की की थी जब वे कोविंड सेंटर में हो रही कथित गड़बड़ियों को उजागर करने गए थे। सोमैया का आरोप है कि शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत के पारिवारिक हिस्सेदार सुजीत पाटकर लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेस ने कोविड सेंटर में घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि ठाकरे सरकार उन्हें घोटाले का पर्दाफाश करने से नहीं रोक सकती।पुणे महानगर पालिका परिसर में पहुंचते ही बड़ी संख्या में शिवसैनिकों ने उन्हें घेर लिया। धक्कामुक्की में वे गिर गए जिसके चलते उन्हें चोट भी लगी। उन्हें इलाज के लिए संचेती अस्पताल ले जाया गया। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील सोमैया का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। सोमैया अस्पताल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मोरे साथियों के साथ सोमैया को ज्ञापन देने पहुंचे थे जहां धक्कामुक्की शुरू हो गई। शिकायत के आधार पर पुणे के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। सोमैया ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि मुझ पर हमला करने वाले शिवसेना के पुणे शहर प्रमुख मोरे समेत आठ आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 147, 149, 341, 336, 337, 323, 504, 37(1), 135 के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले में सभी आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी।  


  

Created On :   7 Feb 2022 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story