अभिनेता वीर दास और नेटफ्लिक्स के खिलाफ एफआईआर, कॉपीराईट नियमों के उलंघन का आरोप 

FIR against actor Vir Das and Netflix, alleging copyright violation
अभिनेता वीर दास और नेटफ्लिक्स के खिलाफ एफआईआर, कॉपीराईट नियमों के उलंघन का आरोप 
शिकायत अभिनेता वीर दास और नेटफ्लिक्स के खिलाफ एफआईआर, कॉपीराईट नियमों के उलंघन का आरोप 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने एक निर्माता की शिकायत के बाद ‘कॉपीराइट’ नियमों के उल्लंघन के आरोप में अभिनेता वीर दास, दो अन्य व्यक्तियों तथा नेटफ्लिक्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। निर्माता अश्विन गिडवानी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि अक्टूबर 2010 में उनकी कंपनी ने एक शो के निर्माण के लिए दास के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। कफ परेड थाने के एक अधिकारी ने कहा कि शिकायत के अनुसार, जनवरी 2020 में, जब गिडवानी ने नेटफ्लिक्स पर दास के एक नये शो का टीजर देखा, तो निर्माता ने पाया कि कुछ सामग्री को (2010 के) पिछले शो से कथित तौर पर कुछ बदलावों के साथ जस का तस लिया गया था।  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिडवानी की शिकायत के आधार पर चार नवंबर को दास, दो अन्य व्यक्तियों और नेटफ्लिक्स सेवा के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है, और मामले के संबंध में जांच की जा रही है। 

 

Created On :   8 Nov 2022 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story