- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हवा में तलवार लहराने के मामले में...
हवा में तलवार लहराने के मामले में मंत्री शेख और गायकवाड के खिलाफ एफआईआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पार्टी के कार्यक्रम के दौरान हवा में तलवार लहराने के मामले में महाविकास आघाडी सरकार के दो मंत्रियों असलम शेख और वर्षा गायकवाड समेत पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। दोनों के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट और मुंबई पुलिस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि मुंबई कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढी के मुंबई दौरे के दौरान एक स्वागत कार्यक्रम हुआ था। इस दौरान शेख, गायकवाड और प्रतापगढी हवा में तलवार लहराते नजर आए थे। मंत्री शेख ने खुद सोशल मीडिया के जरिए कार्यक्रम की तस्वीरें साझा की थीं जिसमें वे दूसरे नेताओं के साथ मंच पर तलवार लहराते नजर आ रहे थे। इसके बाद भाजपा नेता मोहित कंबोज भारतीय ने मुंबई पुलिस से मामले में शिकायत करते हुए कहा था कि पुलिस इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कर अपनी निष्पक्षता का सबूत दे। बता दें कि नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद जश्न मनाने के दौरान हवा में तलवार लहराने के आरोप में पुलिस ने कंबोज के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी। एक पुलिस अधिकारी ने मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 4, 27 के साथ बांबे पुलिस कानून की धारा 37(1)(3), 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
Created On :   28 March 2022 8:40 PM IST