- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शरद पवार का नाम दाऊद से जोड़ने पर...
शरद पवार का नाम दाऊद से जोड़ने पर नितेश-निलेश राणे के खिलाफ एफआईआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा प्रमुख शरद पवार का नाम अंतर्राष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम से जोड़ने के मामले में भाजपा विधायक नितेश राणे, उनके पूर्व सांसद भाई निलेश राणे के खिलाफ मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे हैं। राकांपा नेता सूरज चव्हाण की शिकायत के आधार पर राणे भाइयों के खिलाफ पवार को बदनाम करने और झूठे आरोप लगाने, समुदायों के बीच नफरत फैलाने, आपराधिक साजिश रचने जैसे आरोपों में आईपीसी की धारा 120बी, 153, 153ए, 499, 500, 505(1) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि 9 मार्च को नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग करते हुए आजाद मैदान में भाजपा की ओर से किए गए आंदोलन के दौरान शरद पवार से सवाल किया कि उन्होंने मराठा अनिल देशमुख से इस्तीफा ले लिया लेकिन मुस्लिम समुदाय के होने के चलते नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लिया गया। यह दो समुदायों में नफरत फैलाने की कोशिश है। शिकायत में कहा गया है कि निलेश राणे ने भी ट्वीट करते हुए लिखा था कि शरद पवार दाऊद के आदमी है और पाकिस्तान के एजेंट हैं। आरोप है कि 12 मार्च को मीडियाकर्मियों से बातचीत में एक बार फिर निलेश ने पवार को दाऊद से जुड़ा बताया। शिकायतकर्ता का दावा है कि पवार का नाम दाऊद से जोड़कर जानबूझकर लोगों में डर फैलाया जा रहा है और पवार की प्रतिष्ठा धूमिल की जा रही है। साथ ही दो समुदायों में नफरत फैलाकर दंगे की साजिश भी रची जा रही है। शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मंत्री गांधी की तस्वीर हटा कर लगा लें दाऊद की तस्वीर-नितेश
अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद रविवार को नितेश ने एक बार फिर महाविकास आधाडी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देशमुख का भ्रष्टाचार के मामले में इस्तीफा ले लिया गया लेकिन आतंकवादी और अंडरवर्ल्ड डॉन की मदद के आरोप में नवाब मलिक के खिलाफ सारे सबूत है। फिर उनका इस्तीफा क्यों नहीं लिया जा रहा है। नितेश ने सवाल किया कि क्या यह दाऊद की सरकार है। अब मंत्रियों को अपने केबिन से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाकर दाऊद की तस्वीर लगा लेनी चाहिए और उसकी तस्वीर के आगे नतमस्तक होकर उसका स्मारक बना लेना चाहिए साथ ही उसे महाराष्ट्र भूषण दे देना चाहिए।
Created On :   13 March 2022 7:49 PM IST