मजदूर की मौत का मामला: बिरला सीमेंट के प्रेसीडेंट समेत 7 पर FIR

FIR against president of birla cement with seven peoples
मजदूर की मौत का मामला: बिरला सीमेंट के प्रेसीडेंट समेत 7 पर FIR
मजदूर की मौत का मामला: बिरला सीमेंट के प्रेसीडेंट समेत 7 पर FIR

डिजिटल डेस्क  सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत बिड़ला सीमेंट परिसर में स्थित लगभग 40 फिट ऊंचे ईएसपी प्लांट से नीचे गिरने के कारण 25 वर्षीय मजदूर की मौत के मामले में जांच के बाद पुलिस ने प्रेसीडेंट समेत 7 लोगों के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। टीआई हेमंत बर्वे ने बताया कि मजदूर राघवेन्द्र सिंह पुत्र रघुवर सिंह निवासी शिकारगंज थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी बीते 2 जनवरी को फैक्ट्री के टावर पर चढकऱ काम कर रहा था। इस दौरान सेफ्टी बेल्ट टूटने के कारण सीधे जमीन पर आ गिरा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। श्रमिकों की सुरक्षा में भारी लापरवाही से मौत पर प्लांट में कार्यरत मजदूरों ने लामबंद होकर खासा हंगामा किया था। विरोध के बीच प्रबंधन ने गुपचुप तरीके से मजदूर की लाश जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दी थी।
इनको बनाया आरोपी
इस घटना में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए मजदूरों की जान से खिलवाड़ करने के आरोप प्रमाणित पाए जाने पर बिरला सीमेंट के प्रेसीडेंट जेएस कालरा, प्रोडक्शन इंचार्ज बनर्जी, बीडीसी इंचार्ज एसके श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट इंचार्ज राकेश कुमार गुप्ता, ठेकेदार के मैनेजर सौरभ बडज़ात्या, सुपरवाइजर कमला सिंह और ओमप्रकाश गुप्ता के विरूद्ध 21 जनवरी को (अपराध क्रमांक 77/18) आईपीसी की धारा 304ए, 288, 34 के तहत कायमी कर ली गई। इस मामले में मर्ग क्रमांक 1/18 धारा 174, सीआरपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई थी।
बिरला सीमेंट में मजदूरों की जान से खिलवाड़ का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी हादसे हो चुके हैं जिनमें कर्मचारी गंभीर रूप से घायल होते रहें हैं, लेकिन प्रेसीडेंट ने धन, बल का इस्तेमाल कर घटनाओं को बाहर नहीं आने दिया। कुछ एक घटनाएं प्रकाश में आईं तो अपने रसूख का इस्तेमाल कर समझौता करने पर मजबूर कर दिया।टावर से गिरकर मजदूर की मौत के मामला में बिरला सीमेंट के प्रेसीडेंट समेत 7 पर एफआईआर पंजीबद्ध कर लिया।

 

Created On :   23 Jan 2018 1:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story