रैली में तलवार लहराने पर राज ठाकरे के खिलाफ एफआईआर

FIR against Raj Thackeray for brandishing sword at rally
रैली में तलवार लहराने पर राज ठाकरे के खिलाफ एफआईआर
आर्म्स एक्ट मामला रैली में तलवार लहराने पर राज ठाकरे के खिलाफ एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रैली के दौरान मंच से तलवार लहराने के आरोप में ठाणे पुलिस ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले में ठाणे मनसे अध्यक्ष अविनाश जाधव, ठाणे शहर मनसे अध्यक्ष रविंद्र मोरे समेत 8 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। नौपाडा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय धुमाल के मुताबिक मामले में नौपाडा पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट की धारा 4, 25 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। बता दें कि राज ठाकरे ने मंगलवार शाम ठाणे के नौपाडा इलाके में गडकरी चौक पर एक रैली की थी। रैली में पहुंचने के बाद राज ठाकरे का शाल और तलवार देकर स्वागत किया गया था। इसके बाद उन्होंने तलवार म्यान से निकालकर हवा में लहराई थी। बता दें कि इससे पहले राज्य के दो मंत्रियों वर्षा गायकवाड, असलम शेख के साथ कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ इसी तरह के मामले में मुंबई में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। राज्य के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद हवा में तलवार लहराने के लिए भाजपा नेता मोहित कंबोज भारतीय के खिलाफ भी मुंबई पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चुकी है। 
 

Created On :   13 April 2022 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story