- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के...
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के खिलाफ रेप के आरोप में FIR -आरोपों से किया इनकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। टी-सीरीज कंपनी के प्रबंध निदेशक और निर्माता भूषण कुमार के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर बलात्कार के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। अंधेरी के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में की गई शिकायत में 30 वर्षीय महिला ने दावा किया है कि अपनी कंपनी में काम देने का वादा कर कुमार ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। बलात्कार के साथ महिला ने कुमार के खिलाफ ठगी के आरोप में भी शिकायत दर्ज कराई है। महिला का दावा है कि कुमार ने सितंबर 2017 से पिछले साल तक काम देने के बहाने दुष्कर्म किया। महिला का यह भी दावा है कि कुमार ने इसका जिक्र किसी से न करने के लिए धमकी भी दी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शिकायत दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आईपीसी की धारा 376, 420 और 506 के तहत बलात्कार, ठगी और आपराधिक अभित्रास के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। बता दें कि टी-सीरीज कंपनी की स्थापना कैसेट किंग के नाम से मशहूर गुलशन कुमार ने की थी। उनकी साल 1997 में अंधेरी इलाके मे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भूषण कुमार उनके बेटे हैं।
पैसे न देने के चलते आरोप-टी सीरीज
भूषण कुमार की कंपनी टी सीरीज की ओर से जारी बयान में महिला के आरोपों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया गया है। बयान में कहा गया है कि महिला ने काम देने के बहाने 2017 से 2020 के बीच यौन उत्पीड़न का जो आरोप लगाया है वह झूठा है। आरोप लगाने वाली महिला टी-सीरीज के बैनर तले फिल्म और म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी है। बयान में कहा गया है मार्च 2021 में महिला भूषण कुमार से मिली थी। उसने वेब सीरीज बनाने के लिए पैसे मांगे थे लेकिन कुमार ने इनकार कर दिया था। इसके बाद लॉकलाउन खुलने के बाद इसी साल जून महीने में भी महिला ने अपने साथी के साथ संपर्क कर टी सीरीज से बड़ी रकम फिरौती के तौर पर मांगी थी। मामले में टी-सीरीज की ओर महिला के खिलाफ 1 जुलाई को अंबोली पुलिस स्टेशन में जबरन वसूली के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है। उसी शिकायत के जवाब में यह शिकायत दर्ज कराई गई है।
Created On :   16 July 2021 7:29 PM IST