- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सोशल मीडिया पर सोमैया के खिलाफ...
सोशल मीडिया पर सोमैया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले अकोला के एक व्यक्ति के खिलाफ भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मुंबई के नवघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में सोमैया ने कहा है कि मुकुंद पाटील राऊत नाम का व्यक्ति अलग अलग सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए लगातार उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट कर रहा है। सोमैया की ओर से उनके वकील जितेंद्र शर्मा ने पुलिस को सौंपी गई शिकायत में लिखा है कि आरोप न सिर्फ सोमैया बल्कि उनकी दिवंगत मां के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए लगातार पोस्ट कर रहा है। इसलिए आरोपी के खिलाफ मानहानि और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के आरोप में आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जाए। राऊत के सोशल मीडिया पर जो जानकारी है उसके मुताबिक वह अकोला का रहने वाला है। आरोपी ने मुकुंद पाटी राऊत नाम से भी सोशल मीडिया एकाउंट बनाया हुआ है। हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि एकाउंट असली है या फर्जी। पुलिस शिकायत के आधार पर प्राथमिक छानबीन में जुट गई है।
Created On :   9 Nov 2022 9:41 PM IST