केनरा बैंक को 428 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाली कंपनी और निदेशकों पर एफआईआर

FIR against the company and directors who defrauded Canara Bank to the tune of Rs 428 crore
केनरा बैंक को 428 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाली कंपनी और निदेशकों पर एफआईआर
सीबीआई की छापेमारी केनरा बैंक को 428 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाली कंपनी और निदेशकों पर एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केनरा बैंक से 428 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पीएसएल लिमिटेड और उसके निदेशकों अशोक पुंज, राजेंद्र कुमार बहरी, चितरंजन कुमार गोयल, अशोक पुंज और दूसरे अज्ञात सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की है। सीबीआई ने मामले में गुरूवार को मुंबई और गुजरात के कच्छ में स्थित सात ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई ने कई अहम दस्तावेज बरामद करने का दावा किया है। शिकायत के मुताबिक साल 2009 से 2016 के बीच आरोपियों ने साजिश रचकर बैंक से क्रेडिट सुविधा हासिल की और इसके लिए बही खाते में हेरफेर कर कंपनी की वित्तीय स्थिति को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया। कंपनी ने ऋण सुविधा का दुरुपयोग करते हुए किसी और काम के नाम पर लिया गया कर्ज किसी और जगह इस्तेमाल कर लिया। कंपनी मे केनरा बैंक के ही कुछ अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर बैंक को करीब 428 करोड़ 50 लाख रुपए का चूना लगा दिया।  
 

Created On :   15 Sept 2022 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story