राशन के गेहूँ की कालाबाजारी करने वालों पर एफआईआर

कार्रवाई से हड़कंप, 330 बोरी गेहूँ और 70 बोरी चावल जब्त राशन के गेहूँ की कालाबाजारी करने वालों पर एफआईआर



डिजिटल डेस्क जबलपुर। राशन के गेहूँ की कालाबाजारी करने वाले वेयर हाउस संचालक व राशन दुकान संचालकों के खिलाफ विजय नगर व बेलबाग थाने में मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात है कि पिछले दो दिनों में क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर कुल 330 बोरी गेहूँ व 70 बोरी चावल समेत तीन लोडिंग वाहन जब्त किए थे।
विजय नगर पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को पुलिस ने गुजराल वेयर हाउस में छापा मारकर गोदाम में भरकर रखा गया करीब 3 सौ बोरी राशन का गेंहू जब्त किया व दो लोडिंग ऑटो जब्त किए थे। उक्त मामले की जाँच उपरांत वेयर हाउस संचालक सतेन्द्र पाल सिंह गुजराल, रियाजुद्दीन अंसारी, वसीमुद्दीन अंसारी एवं ऑटो चालक राम सिंह ठाकुर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। वहीं शुक्रवार को क्राइम ब्रांच द्वारा ब्यौहारबाग स्थित अमित चौधरी के घर में जमा कर रखा गया 20 बोरी गेहूँ, 70 बोरी चावल पकड़ा गया था। उक्त मामले में राकेश उर्फ मिथलेश कोरी तथा अमित चौधरी के विरुद्ध धारा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

Created On :   25 Sept 2021 11:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story