यात्री से बदसलूकी करने वाले टिकट निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर

Fir against ticket inspector for mistreatment for passengers
यात्री से बदसलूकी करने वाले टिकट निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर
यात्री से बदसलूकी करने वाले टिकट निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। यात्री से बदलसूकी और मारपीट एक रेलवे टिकट निरीक्षक (टीसी) को मंहगी पड़ गई। जीआरपी ने यात्री की शिकायत पर टीसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वारदात पश्चिम रेलवे के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हुई। आरोपी टीसी का नाम दीपक राणे है। दीपक शनिवार को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर तैनात थे। इसी दौरान शिकायतकर्ता यात्री प्रशांत घाग लोकल ट्रेन से उतरे। राणे ने घाग को टिकट दिखाने को कहा। घाग ने अपने पास मौजूद पास तो दिखाया लेकिन उसके साथ जो पहचानपत्र था उस पर रेलवे की मुहर नहीं थी। इसके बाद राणे ने घाग को जुर्माना भरने को कहा लेकिन पास होने के चलते घाग ने जुर्माना भरने से इनकार कर दिया। इसके बाद विवाद शुरू हुआ तो राणे ने घाग से बदसलूकी की और उन पर हाथ उठा दिया। घाग के शिकायक पर जीआरपी ने राणे के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 504 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल जीआरपी ने विभागीय मुख्य टिकट निरीक्षक को खत लिखकर जानकारी दे दी है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ट्रेन से जब्त हुआ 70 लाख का गुटखा

रेलवे सुरक्षा बल ने मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर 70 लाख रुपए का गुटखा जब्त किया है। हैरानी की बात ये है कि राज्य में प्रतिबंधित गुटखा ट्रेन में पार्सल के जरिए लाया गया था। आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर 12902 गुजरात मेल के पार्सल वैन की जांच कर प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया। पार्सल किसने बुक कराया और रैकेट कब से चल रहा है आरपीएफ इसकी जांच कर रही है।

Created On :   27 May 2019 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story