उद्धव गुट के विधायक भास्कर जाधव के खिलाफ एफआईआर, कोंकण में उद्धव गुट और राणे परिवार आमने-सामने

FIR against Uddhav faction MLA Bhaskar Jadhav
उद्धव गुट के विधायक भास्कर जाधव के खिलाफ एफआईआर, कोंकण में उद्धव गुट और राणे परिवार आमने-सामने
पूर्वमंत्री के घर हुआ हमला उद्धव गुट के विधायक भास्कर जाधव के खिलाफ एफआईआर, कोंकण में उद्धव गुट और राणे परिवार आमने-सामने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक भास्कर जाधव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर सिंधुदुर्ग की कुडाल पुलिस स्टेशन में यह एफआईआर दर्ज की गई है। इस बीच जाधव के रत्नागिरी के चिपलून स्थित घर पर मंगलवार देर रात हमला भी हुआ है जिसके बाद इलाके में तनाव है। वहीं पुलिस ने जाधव के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। 

जाधव के घर में रात 11 बजे के करीब हमलावरों ने पत्थर, कांच की बोतलें और क्रिकेट के स्टैंप फेंके। हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। हमले को लेकर भी आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जाधव का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के इशारे पर यह हमला हुआ वहीं पूर्व सांसद निलेश राणे ने कहा कि हमला खुद जाधव ने ही कराया है। इसके पहले जाधव ने राणे परिवार के खिलाफ टिप्पणी की थी।   

‘फडणवीस ने हटाई मेरी सुरक्षा’

भास्कर जाधव ने बुधवार को कहा कि मेरे घर पर पेट्रोल बम और लाठी डंडों से हमला हुआ। जब वहां तैनात सुरक्षा रक्षक बाहर निकला तो आरोपी भाग निकले। जाधव ने कहा कि तत्कालिन गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने उन्हें सुरक्षा दी थी लेकिन मंगलवार की रात अचानक सरकार ने मेरी सुरक्षा हटा ली इसके बाद हमला हुआ। उन्होंने कहा उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुझे यह उम्मीद नहीं थी क्योंकि उनसे मेरे अच्छे संबंध हैं। मुझे नहीं लगता कि मुख्यमंत्री मेरी सुरक्षा हटाएंगे, पुलिस अपने स्तर पर सुरक्षा हटाने का फैसला नहीं लेंगे इसलिए मुझे यकीन है कि फडणवीस ने ही मेरी सुरक्षा हटाई। मामले में आदित्य ठाकरे ने कहा कि जाधव के साथ राजन विचारे की सुरक्षा भी कम कर दी गई। यह सत्ता का दुरुपयोग है और राजनीति का स्तर बेहद गिर गया है। 

‘अपने ही बेटों से कराया हमला’ 

भाजपा नेता निलेश राणे ने जाधव पर आरोप लगाया कि उन्होंने ज्यादा पुलिस सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपने बेटों से ही घर पर पत्थर और बोतल फेंकने को कहा होगा। जाधव ढोंगी इंसान हैं और उनके बेटों के पास भी कोई काम नहीं है। अपनी अहमियत बढ़ाने के लिए इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। 

नई मुंबई पुलिस आयुक्तालय पर मोर्चा

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट ने पुलिस पर कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नई मुंबई पुलिस आयुक्तालय पर मोर्चा निकाला। पार्टी सांसद राजन विचारे की सुरक्षा कम करने और पूर्व नगरसेवक एमके मांडवी को ठाणे से जिला बदर करने के फैसले से नाराज है। पुलिस की इजाजत न होने के बावजूद यह मोर्चा निकाला गया। 

 
   

Created On :   19 Oct 2022 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story