- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- किरीट सोमैया पर हमले के मामले में...
किरीट सोमैया पर हमले के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व सांसद और भाजपा नेता किरीट सोमैया पर हमले के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। शनिवार रात को सोमैया की कार पर शिवसैनिकों ने जूते और पानी के बोतलें फेंकी थी। कार का कांच टूटकर लगने के चलते सोमैया जख्मी हो गए थे और उनसे उनके मुंह से खून निकल आया था। सोमैया गिरफ्तार किए गए नवनीत और रवि राणा से मिलने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हुए शिवसैनिकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। जब के कार में बैठकर पुलिस स्टेशन के बाहर निकल रहे थे तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनकी कार पर जूते और पानी के बोतलें फेंकी। इसके बाद मामले की शिकायत करने सोमैया बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक सोमैया की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। लेकिन आरोपियों पर जो धाराएं लगाई गईं हैं सोमैया उससे संतुष्ट नहीं थे इसलिए उन्होंने एफआईआर पर हस्ताक्षर करने और उसकी प्रति लेने से इनकार कर दिया। विधायक आशीष शेलार समेत भाजपा के कुछ नेता सोमैया के समर्थन में पुलिस स्टेशन पहुंचे और उन्होंने हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ठाकरे सरकार ने मुझ पर कराया हमला-सोमैया
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि उन पर हुआ हमला राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा प्रायोजित था। उन्होंने कहा कि जब मैं राणा दंपति से मिलने पुलिस स्टेशन में गया था। 70-80 शिवसेना कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन के गेट पर इकठ्ठा हो गए। मैंने पुलिस को सूचित किया था कि शिवसेना के गुंडे मुझ पर हमला कर सकते हैं और बाद में ऐसा ही हुआ। सोमैया ने कहा कि पुलिस ने उनके खिलाफ एक झूठी एफआईआर दर्ज की है। ऐसा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ही शासन में हो सकता है। इसके पीछे ठाकरे और मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे का हाथ है। सोमैया ने मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को तत्काल उनके पद से हटाने की मांग की। सोमैया ने कहा कि वे दिल्ली जाकर इस संबंध में केंद्रीय गृहसचिव से मुलाकात करेंगे।
Created On :   24 April 2022 6:59 PM IST