- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्टेट बैंक सहित दूसरे बैंको को 862...
स्टेट बैंक सहित दूसरे बैंको को 862 करोड़ रुपए की चूना लगाया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और दूसरे बैंकों को 862 करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगाने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ट्राइमैक्स आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेस लिमिटेड (टीआईआईएसएल) के अधिकारियों और अज्ञात सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले में टीआईआईएसएल के प्रबंध निदेशक सूर्य प्रकाश मदरेचा, निदेशक चंद्रप्रकाश मदरेचा के साथ धोखाधड़ी में शामिल अज्ञात बैंक अधिकारियों और दूसरे लोगों को आरोपी बनाया गया है। सोमवार को सीबीआई ने कंपनी और उसके पदाधिकारियों से जुड़े नौ ठिकानों पर छापेमारी की। छापे मुंबई और कोल्हापुर में स्थित आरोपियों के घरों और ऑफिसों में मारे गए। इस दौरान सीबीआई ने कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। सीबीआई ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की है। बैंक के मुताबिक कंपनी के पदाधिकारियों ने कुछ बैंक अधिकारियों और दूसरे लोगों के साथ मिलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत सात बैंकों को 862 करोड़ 6 लाख रुपए का चूना लगा दिया। ठगी का यह मामला साल 2009 से 2017 तक चलता रहा। आरोपी इस दौरान बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर क्रेडिट सुविधा बढ़ाते रहे जिसकी मदद से वे दूसरे बैंकों से भी पैसे लेते रहे। शिकायत के मुताबिक कंपनी के अधिकारियों ने बैंकों को झांसा देने के लिए अपने बहीखाते में भी हेरफेर किया। साथ ही बैंकों से लिए गए पैसे कहीं और खर्च कर दिए गए और बाद में कर्ज वापस नहीं किए गए।
Created On :   11 Oct 2021 9:07 PM IST