- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अमानक, मिलावटी और मिथ्याछाप खाद्य...
अमानक, मिलावटी और मिथ्याछाप खाद्य सामग्री विक्रेता "मिलावट से मुक्ति अभियान" 4 दुकानदारों के विरूद्ध आज एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर संचालित जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही और प्राथमिकी दर्ज करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अमानक, मिलावटी और मिथ्याछाप खाद्य सामग्री पाये जाने पर आज चार व्यापारियों के विरूद्ध अलग-अलग पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई। इनमें से दो एफआईआर मदनमहल पुलिस थाना और एक-एक एफआईआर क्रमश: गोराबाजार और केंट पुलिस थाना में दर्ज की गई है। मिलावटी खाद्य सामग्री विक्रेता दुकानों और प्रतिष्ठानों के विरुद्ध पुलिस थाना में जिला प्रशासन द्वारा अब तक कुल नौ व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। खाद्य सुरक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पापुलर फ्रेस मोमस होम साइंस रोड के संचालक सह विक्रेता विजय थारवानी के प्रतिष्ठान में निरीक्षण के दौरान पनीर का नमूना अमानक पाया गया। इस पर विक्रेता विजय थारवानी के विरूद्ध मदनमहल पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं पवन इंटर प्राइजेस नेपियर टाउन के संचालक एवं विक्रेता बृजमोहन चौकसे के प्रतिष्ठिान से निरीक्षण के दौरान खड़ा धनिया एवं खड़ी मिर्च का नमूना लिया गया था, जो परीक्षण उपरांत अमानक पाये जाने पर विक्रेता बृजमोहन चौकसे के विरूद्ध भी थाना मदन महल में एफआईआर कराई गई। इसी प्रकार महावर स्वीट्स एण्ड बेकर्स बिलहरी के संचालक शिवदयाल महावर द्वारा मिथ्याछाप पैक्ड नमकीन का विक्रय करने के आरोप में शिवदयाल महावर के विरूद्ध पुलिस थाना गोराबाजार में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं सदर स्थित जैन स्वीट्स एण्ड नमकीन के संचालक राजेश कुमार जैन के प्रतिष्ठान से मिथ्याछाप खाद्य सामग्री पाये जाने पर केंट पुलिस थाना में आज एफआईआर दर्ज की गई है।
Created On :   8 Dec 2020 3:43 PM IST