एससी-एसटी एक्ट लगने से परेशान युवा कांग्रेस नेता ने पिया जहर

fir filed against Congress leader, he took poison
एससी-एसटी एक्ट लगने से परेशान युवा कांग्रेस नेता ने पिया जहर
एससी-एसटी एक्ट लगने से परेशान युवा कांग्रेस नेता ने पिया जहर


डिजिटल डेस्क जबलपुर । गढ़ाफाटक क्षेत्र में रहने वाले युवा कांग्रेस नेता पंकज पटेल ने एससी-एसटी एक्ट लगने से क्षुब्ध होकर जहर पी लिया। युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के जहर पीने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता अस्पताल पहुंच गए। लार्डगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल में भर्ती पंकज पटेल ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली चंद्रा पांडे और उसका बेटा अखिल राज उसे लंबे समय से झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दे रहे थे। उसने 9 सितंबर को कोतवाली के तत्कालीन सीएसपी हरिओम शर्मा और थाना प्रभारी सुशील चौहान को ज्ञापन सौंपकर बताया था कि उसे एससी-एसटी एक्ट के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। 19 नवंबर को अखिल राज और चंद्रा पांडे ने उसके साथ मारपीट की और चाकू से हमला करने का प्रयास किया। उसने तत्काल मामले की एफआईआर लार्डगंज थाने में कराई। इसके बाद अखिल राज और चंद्रा पांडे ने भी उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया। उसने पुलिस को कई बार बताया कि उसे झूठा फंसाने के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच नहीं की। इससे क्षुब्ध होकर उसने जहर पी लिया।
अस्पताल पहुंचे कांग्रेस नेता- घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव और पूर्व विधायक लखन घनघोरिया अस्पताल पहुंच गए। इसके अलावा युवा कांग्रेस के नेता भी बड़ी संख्या में पहुंच गए। कांग्रेस नेताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
काउंटर मामला दर्ज -अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीपी पाराशर ने बताया कि 19 नवंबर को पंकज पटेल और चंद्रा पांडे-अखिल राज के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर काउंटर प्रकरण दर्ज किया गया था। अखिल राज अनुसूचित जाति वर्ग से होने की वजह से पंकज पटेल और अन्य पर एससी-एसटी एक्ट भी दर्ज किया गया था। टीआई सुशील चौहान ने बताया कि युवक ने अपने बयान में बताया कि उसे चंद्रा पांडे और अखिल राज द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा था। इसकी वजह से उसने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

 

Created On :   29 Nov 2017 1:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story