एफ.आई.आर. आपके द्वार , के तहत आज पहली एफ आई आर दर्ज 

FIR First FIR registered under your door, today
 एफ.आई.आर. आपके द्वार , के तहत आज पहली एफ आई आर दर्ज 
 एफ.आई.आर. आपके द्वार , के तहत आज पहली एफ आई आर दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । एफ.आई.आर. आपके द्वार , के तहत आज थाना सिविल लाइन अंतर्गत इंदिरा मार्केट में धारा 188 भा.द.वि. की पहली एफ आई आर दर्ज की गई । प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  जिला जबलपुर में प्रथम चरण में शहर हेतु थाना सिविल लाईन की एफ.आर.व्ही-19 एवं देहात हेतु थाना पनागर की एफ.आर.व्ही -09 को चिन्हित किया गया है। इन वाहनों मे तैनात प्रधान आरक्षक एवं उससे उपर रैंक के अधिकारियों को एफ.आर.व्ही. स्टाफ के अतिरिक्त तैनात किया गया है ।  इन्हें प्रथम पत्र सूचना सम्बंधी समस्त कानूनी पहलूओ का ज्ञान है तथा  एफआईआर करने हेतु एफ.आर.व्ही. में पदस्थ अधिकारियों / कर्मचारियों को इंटरनेट युक्त लैपटॉप/टैबलेट एवं पोर्टेबल प्रिंटर उपलब्ध कराया गया है। जिससे सी.सी.टी.एन.एस. को एक्सिस किया जा सक ता है एवं प्रथम सूचना पत्र की हार्डकॉपी फरियादी को मौके पर ही दी जाकर उसकी पावती मौके पर प्राप्त की जा सक ती है। मध्य प्रदेश शासन के पायलेट प्रोजेक्ट,  एफ.आई.आर आपके द्वार  के भोपाल में उद्घाटन के उपरांत पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर में उपस्थित पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर  भगवत सिंह चैहान (भा.पु.से.),  , पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर मनोहर वर्मा (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.)  द्वारा चिन्हित की हुई थाना सिविल लाईन एवं थाना पनागर की एफ.आर.व्ही. को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
 

Created On :   11 May 2020 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story