- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पीएम के दौरे से एक दिन पहले ड्रोन...
पीएम के दौरे से एक दिन पहले ड्रोन उड़ाने वाले बिल्डर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे से एक दिन पहले ड्रोन उड़ाते समय नियमों के उल्लंघन के आरोप में एक बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गामदेवी पुलिस के मुताबिक ड्रोन उड़ाने के लिए मंजूरी ली गई थी लेकिन उसे उड़ाते समय नियमों का उल्लंघन किया गया। सोमवार को दक्षिण मुंबई के पेडर रोड इलाके में ड्रोन उड़ाया गया था और मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी इसी रास्ते से होकर बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स पहुंचे थे। पुलिस को एक स्थानीय रहिवासी ने इलाके में ड्रोन उड़ाए जाने की सूचना दी थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया और एहतियातन ड्रोन रोधी बंदूकें भी तैनात कर दी गईं। छानबीन में पुलिस ने पाया कि एक बिल्डर ने भूखंड के मानचित्रण के साथ विज्ञापन तैयार करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था। बिल्डर ने नियमों के मुताबिक ड्रोन उड़ाने की इजाजत स्थानीय पुलिस से ली थी लेकिन जांच में पुलिस ने पाया कि उसने कुछ नियमों का उल्लंघन किया था। इसके चलते पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत सरकारी आदेश के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Created On :   17 Jun 2022 8:10 PM IST