सीए के खिलाफ एफआईआर दर्ज, शादी का झांसा देकर किया रेप

FIR lodged against CA, raped on the pretext of marriage
सीए के खिलाफ एफआईआर दर्ज, शादी का झांसा देकर किया रेप
सीए के खिलाफ एफआईआर दर्ज, शादी का झांसा देकर किया रेप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती के बाद फैशन डिजाइनर को शादी का झांसा देकर उससे बलात्कार के आरोप में एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 25 वर्षीय महिला ने महानगर के वकोला पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की है। आरोपी चार्टर्ड एकाउंटेंट का नाम फुरकान खान है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि कुर्ला इलाके में रहने वाले खान के साथ सोशल मीडिया के जरिए पिछले साल जनवरी महीने में उसकी जान पहचान हुई थी। दोनों  के बीच जल्द ही चैटिंग शुरू हुई और जान पहचान बढ़ने के बाद दोनों फोन पर भी बात करने लगे। पीड़िता के मुताबिक बाद में खान ने उससे 10 हजार रुपए उधार मांगे जिसे उसने किसी और से मांग कर दिए। खान ने पैसे नहीं लौटाए और वापस मांगने पर बहाने बनाने लगा और उसका फोन उठाना बंद कर दिया। पिछले साल सितंबर महीने में उसने खान से फिर संपर्क किया तो उसने मिलकर पैसे वापस लौटाने की बात कही। अगले महीने खान उसके घर आया जब वह अकेली थी। खान से उससे शादी का वादा करते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन बाद में महिला ने उससे संपर्क किया तो खान शादी के वादे से मुकर गया और उसे परेशान करने लगा। इसके बाद महिला ने वाकोला पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत बलात्कार के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Created On :   3 Jan 2021 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story