पत्नी को तीन तलाक देने वाले पति के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

FIR lodged against husband who gave triple talaq to wife
पत्नी को तीन तलाक देने वाले पति के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
मुंबई पत्नी को तीन तलाक देने वाले पति के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तीन तलाक को अवैध घोषित किए जाने और इसके खिलाफ कानून बनने के बावजूद ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ठाणे में एक 26 वर्षीय व्यक्ति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी की पिटाई की और तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोल कर पत्नी को तलाक दे दिया। पत्नी की शिकायत के बाद वागले इस्टेट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी का नाम अरफात शकील सैयद है। 23 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सैयद से उसका निकाह 2019 में हुआ था। दोनों को एक संतान भी है। लेकिन किसी बात पर विवाद के बाद सैयद ने कुछ दिनों पहले शिकायतकर्ता को उसके अभिभावकों के घर लाकर छोड़ दिया और फिर वापस लेने नहीं आया। संपर्क करने पर उसने मिलने से भी इनकार कर दिया। बाद में महिला को जानकारी मिली कि उसके पति के किसी और महिला से संबंध हैं जिसके चलते वह उससे दूरी बना रहा है। इसके बाद नाराज महिला रविवार को सैयद से मिली और उससे विवाहेत्तर संबंध को लेकर सवाल किए तो नाराज आरोपी ने अपनी पत्नी से गालीगलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी। यही नहीं आरोपी ने पत्नी को एक साथ तीन तलाक बोला और कहा कि अब उन दोनों का संबंध खत्म हो गया। इससे परेशान महिला ने वागले इस्टेट पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आईपीसी के साथ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) कानून की धारा 4 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। 
 

Created On :   14 Feb 2022 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story