सिखों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली कंगना के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

FIR lodged against Kangana for making objectionable remarks against Sikhs
सिखों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली कंगना के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
कार्रवाई की मांग सिखों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली कंगना के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिख समुदाय को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के मामले में मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सोमवार को दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल ने खार पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। साथ ही सिरसा कंगना के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे–पाटील से भी मिले थे।  खार के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन काब्दुले ने बताया कि कंगना के खिलाफ शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 295 ए के तहत धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। शिकायत के मुताबिक कंगना ने इंटाग्राम एकाउंट के जरिए एक वीडियों में कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार की बांह मरोड़ रहे हैं लेकिन हमें नहीं भूलना चाहिए कि महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था। अपनी जान की बाजी लगाकर उन्होंने उन्हें मच्छर की तरह कुचल दिया था लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए। अब भी उनके नाम से कांपते हैं ये इनको वैसा ही गुरू चाहिए।’ शिकायत में कहा गया है कि कंगना ने अपने इस बयान से पूरे सिख समुदाय का अपमान किया है। इस घटना के बाद से सिखों में खासा गुस्सा है। 

Created On :   23 Nov 2021 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story