देशमुख के स्वागत के लिए जेल के बाहर जमे राकांपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

FIR lodged against NCP workers gathered outside jail to welcome Deshmukh
देशमुख के स्वागत के लिए जेल के बाहर जमे राकांपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
कार्रवाई देशमुख के स्वागत के लिए जेल के बाहर जमे राकांपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के स्वागत के लिए ऑर्थररोड जेल के बाहर बिना इजाजत जमा हुए 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बिना इजाजत इकठ्ठा होने के आरोप में आईपीसी और महाराष्ट्र पुलिस कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। भ्रष्टाचार और मनी लांडरिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए देशमुख को करीब 14 महीने बाद हाईकोर्ट से जमानत मिली है। शुक्रवार को देशमुख के स्वागत के लिए ऑर्थररोड जेल के बाहर विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार, सांसद सुप्रिया सुले, प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील व दिलीप वलसे पाटील जैसे कई वरिष्ठ राकांपा नेताओं के साथ सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। एनएम जोशी मार्ग के सीनियर इंस्पेक्टर सुनील चंद्रमोरे ने कहा कि इजाजत न होने के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में जमा होने के मामले में 100 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मुंबई राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष नीलेश भोसले ने देशमुख के स्वागत में ऑर्थर रोड जेल से सिद्धिविनायक मंदिर तक मोटर साइकिल रैली की इजाजत मांगी थी लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया था साथ ही भोसले को 149 के तहत नोटिस भेजकर पुलिस ने चेतावनी दी थी कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर इस तरह की रैली न निकाली जाए वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Created On :   29 Dec 2022 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story