पूर्व मंत्री अनिल परब सहित तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

FIR lodged against three people including former minister Anil Parab
पूर्व मंत्री अनिल परब सहित तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
ठगी का मामला दर्ज  पूर्व मंत्री अनिल परब सहित तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दापोली रिसॉर्ट मामले में पुलिस ने उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्य के पूर्व मंत्री अनिल परब समेत तीन लोगों के खिलाफ ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। भाजपा नेता किरीट सोमैया की शिकायत के आधार पर रत्नागिरी के दापोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है। सोमैया ने दापोली में समुद्र किनारे बने साई रिसॉर्ट में अनियमितता के आरोप लगाए हैं। सोमैया का दावा है कि रिसॉर्ट के मालिक परब और उनके करीबी सदानंद कदम हैं और दोनों ने इसमें कम से कम 10 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी परब से पूछताछ कर चुका है। इस दौरान परब ने दावा किया था कि रिसॉर्ट के मालिक वे नहीं बल्कि कदम हैं। मामले में पुलिस ने परब से साथ मुरुड गांव के पूर्व सरपंच सुरेश तुपे और तत्कालीन ग्राम सेवक अनंत कोली के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि परब और दूसरे आरोपियों ने मिलकर उस जमीन से जुड़े कागजात को लेकर मुरुड ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड में हेराफेरी की जहां रिसॉर्ट बना हुआ है। सितंबर 2021 में सोमैया ने राजस्व और वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से शिकायत की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि जमीन पर कोई निर्माण नहीं हुआ था लेकिन पंचायत में फर्जी इंट्री कर निर्माण दिखाकर कर जमा किया गया। जुलाई 2019 में ग्राम पंचायत ने साई रिसॉर्ट पर कर लगाया था। नियमों के मुताबिक अधिकारी को मौके पर जाकर संपत्ति की जांच करनी चाहिए थी इसके बाद कर लगाया जाना चाहिए था। शिकायत के साथ सोमैया ने मार्च 2019 से नवंबर 2020 तक गूगल अर्थ इमेज की तस्वीरें साझा की हैं जिनमें नजर आ रहा है कि रिसॉर्ट तैयार नहीं था। यानी संपत्ति तैयार होने से पहले ही टैक्स वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई जो सरकार के साथ धोखाधड़ी है। इसके बाद जून 2020 में बिजली सप्लाई के लिए आवेदन किया गया जबकि रिसॉर्ट तब भी बनकर तैयार नहीं था।     
 

Created On :   8 Nov 2022 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story